विधायक ने किया नर्सरी का उद्घाटन
मैसूरु. कृष्णराजा विधायक एस.ए.रामदास ने बागवानी विभाग द्वारा कुपन्ना पार्क में नवनिर्मित नर्सरी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसदों ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार स्किल इंडिया के तहत सभी क्षेत्रों को विकसित कर रही है। केंद्र और राज्य के बजट में बागवानी और कृषि को विशेष प्राथमिकता दी गई है। इस क्षेत्र में नई खोज करने के लिए अधिक से अधिक युवतियों को आगे आने की जरूरत है। "हमने पहले ही अपने खेत में रूफ गार्डन बनाने की योजना बनाई है। घर में उगाई जाने वाली सब्जी, फूल और फलों का पौधा तैयार करेंगे द्य "कार्यक्रम में चामराजा क्षेत्र के विधायक एल.नागेन्द्र एवं उद्यान विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
मैसूरु. कृष्णराजा विधायक एस.ए.रामदास ने बागवानी विभाग द्वारा कुपन्ना पार्क में नवनिर्मित नर्सरी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसदों ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार स्किल इंडिया के तहत सभी क्षेत्रों को विकसित कर रही है। केंद्र और राज्य के बजट में बागवानी और कृषि को विशेष प्राथमिकता दी गई है। इस क्षेत्र में नई खोज करने के लिए अधिक से अधिक युवतियों को आगे आने की जरूरत है। "हमने पहले ही अपने खेत में रूफ गार्डन बनाने की योजना बनाई है। घर में उगाई जाने वाली सब्जी, फूल और फलों का पौधा तैयार करेंगे द्य "कार्यक्रम में चामराजा क्षेत्र के विधायक एल.नागेन्द्र एवं उद्यान विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।