script

नशे में धुत विदेशी पर्यटक ने किया ऐसा काम, ग्रामीणों ने पीटा

locationबैंगलोरPublished: Nov 19, 2019 07:04:37 pm

Submitted by:

Rajeev Mishra

बादामी घूमने के बाद कैसे पहुंचा गांव में, पुलिस भी अचंभित

नशे में धुत विदेशी पर्यटक ने किया ऐसा काम, ग्रामीणों ने पीटा

नशे में धुत विदेशी पर्यटक ने किया ऐसा काम, ग्रामीणों ने पीटा

बेंगलूरु. महिलाओं के साथ कथित अभद्रता करने पर ऑस्ट्रेलियाई मूल के एक पर्यटक को लोगों ने बांधकर पीटा। यह घटना बागलकोट जिले के बादामी स्थित कोंकणकोप्पा गांव में सोमवार रात 10 बजे घटी। मेलबर्न का रहने वाला यह सैलानी ऐतिहासिक पर्यटक स्थली बादामी आया था। उसकी पहचान विलियम के. (35) के तौर पर हुई है। बागलकोट के पुलिस अधीक्षक जे.लोकेश ने बताया कि पर्यटक अकेला था और बादामी से बागलकोट लौटने के लिए बस का टिकट लिया था। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर क्यों वह बस से उतर गया और फिर कैसे गांव में भीतरी इलाकों में पहुंच गया। गांव के निवासियों ने आरोप लगाया है कि वह महिलाओं के साथ अभद्रता कर रहा था जिसके कारण उसपर लोगों ने हमला कर दिया। कोंकणकोप्पा बादामी से लगभग 17 किमी दूर है और बादामी से बागलकोट जाने वाली सड़क के पास है। हमले में घायल विलियम को बागलकोट के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने इस बात की पुष्टि की कि वह नशे में धुत था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वह खतरे से बाहर है और ऑस्ट्रेलियाई दूतावास को घटना की जानकारी दे दी गई है। सूत्रों के मुताबिक ग्रामीण महिलाओं के साथ कथित दुव्र्यवहार के कारण इतने आक्रोशित हो गए कि उसे बिजली के खम्भे में बांधकर पीटा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांव के निवासी विलियम के खिलाफ कोई शिकायत लेकर नहीं आए। लेकिन, पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पर्यटक के साथ मारपीट करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हम हमला करने वाले लोगों की पहचान एवं मारपीट में कितने लोग शामिल थे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। हमें हमले के वीडियो नहीं मिले हैं, लेकिन घटना की तेजी से जांच के लिए एक टीम का गठन करेंगे।Ó इस संदर्भ में केरूर पुलिस थाने में धारा 321 और 322 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बादामी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है और यहां विदेशी सैलानियों के साथ मारपीट की घटनाएं आम नहीं हैं। बादामी 540 से 757 एडी तक चालुक्य राजाओं की राजधानी रही और यहां के कई ऐतिहासिक साक्ष्य पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो