scriptटीपीएफ ने भरी ऊंची उड़ान-साध्वी लावण्यश्री | TPF took off flying high - Sadhvi Lavanyashree | Patrika News

टीपीएफ ने भरी ऊंची उड़ान-साध्वी लावण्यश्री

locationबैंगलोरPublished: Sep 24, 2021 07:32:49 am

Submitted by:

Yogesh Sharma

पारख ने किए साध्वीवृन्द के दर्शन

टीपीएफ ने भरी ऊंची उड़ान-साध्वी लावण्यश्री

टीपीएफ ने भरी ऊंची उड़ान-साध्वी लावण्यश्री

बेंगलूरु. गांधीनगर स्थित तेरापंथ भवन में साध्वी लावण्यश्री के सान्निध्य में तेरापंथ प्रोफेशनल फॉर्म के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन पारख का आगमन हुआ। साध्वी लावण्यश्री ने कहा आचार्य महाप्रज्ञ ने एक ऐसी संस्था का निर्माण किया। जिसमें तेरापंथ धर्म संघ के शिक्षित लोगों का बड़ा काफिला शामिल है। आचार्य महाश्रमण यदा-कदा कहते हैं कि हमारे संघ में अनेक अनमोल रत्न बिखरे हुए हैं। उन रत्नों को एक माला में पिरोने का कार्य टीपीएफ संस्था कर रही है। कम समय में टीपीएफ संस्था ने बहुत ऊंची उड़ान भरी है। इस संस्था के मूलभूत विजन शिक्षा एवं चिकित्सा जो आज के युग में अत्यंत आवश्यक हैं हमें गौरव एवं गर्व होता है। ऐसे युवाओं पर जिन्होंने अपनी श्रद्धा, विनम्रता, समर्पण से संघ के स्वर्णिम भविष्य का सपना संजोया है। गुरु दृष्टि की आराधना कर ज्ञान के साथ आध्यात्मिक की दिशा में तेरापंथ प्रोफेशनल फॉर्म के चरण गतिमान हो तो संघ का हर सदस्य विकास के पायदान तय कर सकता है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन पारख एवं राष्ट्रीय महामंत्री हेमंत मांडोत ने तेरापंथ प्रोफेशनल फॉर्म की गतिविधियों की जानकारी साइन एवं उड़ान के तहत दी। तेरापंथ ट्रस्ट अध्यक्ष गौतम मूथा, मंत्री भूपेंद्र मूथा, आचार्य महाश्रमण प्रवास व्यवस्था समिति बेंगलूरु के अध्यक्ष मूलचंद नाहर, ललित आच्छा, सभा अध्यक्ष सुरेश दक, मंत्री नवनीत मूथा, कोषाध्यक्ष बाबूलाल बाफना, ट्रस्ट उपाध्यक्ष माणकचंद मूथा, कर्नाटक आंचलिक प्रभारी कैलाश बोराणा एवं पवन बच्छावत उपस्थित थे। संचालन लक्ष्मीपत मालू ने किया।
टीपीएफ ने भरी ऊंची उड़ान-साध्वी लावण्यश्री
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो