scriptव्यापारी प्रतिनिधियों ने की राजस्व मंत्री से मुलाकात | Traders representatives met Revenue Minister | Patrika News

व्यापारी प्रतिनिधियों ने की राजस्व मंत्री से मुलाकात

locationबैंगलोरPublished: Jun 14, 2021 09:50:33 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

बाजार खोलने का किया आग्रह

व्यापारी प्रतिनिधियों ने की राजस्व मंत्री से मुलाकात

व्यापारी प्रतिनिधियों ने की राजस्व मंत्री से मुलाकात

बेंगलूरु. फेडरेशन ऑफ कर्नाटक ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश मांडोत के नेतृत्व में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशिक जैन, कर्नाटक हार्डवेयर एंड एलाइड मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश बोल्या, बनशंकरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव मोहन नायडू, जयनगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के रतनचंद जैन सोमवार को राज्य के राजस्व मंत्री आर अशोक से मिले। संघों के पदाधिकारियों ने मंत्री से सेन्ट्रल व्यापारिक जिले (सीबीडी), बेगलूरु शहर और विस्तार क्षेत्रों में बाजार खुलवाने का आग्रह किया। ज्ञापन में बताया कि २१ जून तक आधे दिन सुबह ६ से दोपहर २ बजे तक या फिर सुबह ९ से शाम ४ बजे तक बाजार खोलने की अनुमति दी जाए। सरकार ने 11 जून को जारी संशोधित आदेशों में केवल आवश्यक वस्तुओं, सीमेंट और स्टील की दुकानों को सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक खोलने की अनुमति दी है। मांडोत ने ज्ञान में 22 जून से बेंगलूरु शहर और पूरे कर्नाटक में नियमित और सामान्य व्यावसायिक गतिविधियां और दुकानें, व्यावसायिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठान खोलने का आग्रह किया। राजस्व मंत्री ने इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर व्यापारियों को सहयोग का आश्वासन दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो