scriptयातायात नियमों की अनदेखी करनेवालों से वसूला दो करोड़ से अधिक का जुर्माना | Traffic Police collected Rs. 2,14,38,000 from violators | Patrika News

यातायात नियमों की अनदेखी करनेवालों से वसूला दो करोड़ से अधिक का जुर्माना

locationबैंगलोरPublished: Sep 23, 2020 03:37:09 pm

बेंगलूरु में यातायात पुलिस का अभियान

traffic1.jpg

amazing Mp

बेंगलूरु. यदि आप यातायात नियमों की परवाह नहीं करते तो बेंगलूरु यातायात पुलिस आपके इंतजार में है और नियमों के उल्लंघन के लिए आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। बेंगलूरु यातायात पुलिस ने पिछले सप्ताह शहर में यातायात नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में वाहन चालकों से 2,14,38,000 रुपए का जुर्माना वसूला है।
13 से 19 सितंबर के बीच वसूल किया

संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) बी आर रविकांत गौड़ा द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार पुलिस कर्मियों ने यह जुर्माना 13 से 19 सितंबर के बीच वसूल किया।
सबसे ज्यादा जुर्माना हेलमेट नहीं पहननेवाले दोपहिया वाहन चालकों से

इसमें सबसे ज्यादा जुर्माना हेलमेट नहीं पहननेवाले दोपहिया वाहन चालकों से वसूला गया। हेलमेट नहीं पहनने पर दोपहिया वाहन सवारों से 66.01 लाख रुपये बतौर जुर्माना एकत्र किया गया। वहीं दोपहिया वाहन के पीछे बैठनेवालों से 41.76 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस बीच, 4,804 लोगों को ट्रैफिक सिग्नल जंप करते हुए पकड़ा गया। 72 विभिन्न उल्लंघनों के लिए एक ही समय में कुल 48,141 मामले दर्ज किए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो