बैंगलोर

परिवहन निगम का बस चालक मिला पॉजिटिव, यात्रियों की होगी जांच

केएसआरटीसी के कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों का भी कोरोना परीक्षण

बैंगलोरMay 27, 2020 / 10:34 pm

Santosh kumar Pandey

परिवहन निगम का बस चालक मिला पॉजिटिव, यात्रियों की होगी जांच

बेंगलूरु. राज्य परिवहन निगम (केएसआरटीसी) के एक चालक के कारोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब उस बस में सफर करने वाले सभी यात्रियों की जांच कराई जाएगी।
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री बी. श्रीरामुलू ने कहा कि बेंगलूरु ग्रामीण जिले के मागड़ी में केएसआरटीसी बस के चालक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बस में यात्रा करने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच की जाएगी।
उन्होंने यहां विधानसौधा में आयुष चिकित्सकों की समस्याओं के समादान के लिए बुलाई गई बैठक में भाग लेने से पहले संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि रेड जोन व कंटेंमेंट जोन के कामगारों तथा उनके संपर्क में आए लोगों का भी परीक्षण किया जा रहा है।
केएसआरटीसी के कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों का भी कोरोना परीक्षण किया जाएगा और इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तमाम तैयारियां कर ली हैं। सरकार ने राज्य में कोरोना पर नियंत्रण के लिए हरसंभव कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आयुष चिकित्सक अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
एमबीबीएस चिकित्सकों के समान वेतन देना उनकी प्रमुख मांग है। उनकी समस्याओं पर चर्चा करके उनका समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।

Home / Bangalore / परिवहन निगम का बस चालक मिला पॉजिटिव, यात्रियों की होगी जांच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.