scriptबंद के लिए दबाव बनाया तो करेंगे कार्रवाई: पंत | Trouble makers will be punished warn commissinor | Patrika News

बंद के लिए दबाव बनाया तो करेंगे कार्रवाई: पंत

locationबैंगलोरPublished: Sep 27, 2021 05:11:08 am

Submitted by:

Sanjay Kulkarni

शहर पुलिस आयुक्त ने दी चेतावनी

बंद के लिए दबाव बनाया तो करेंगे कार्रवाई: पंत

बंद के लिए दबाव बनाया तो करेंगे कार्रवाई: पंत

बेंगलूरु. विभिन्न किसान संगठनों के सोमवार को आहूत बंद के दौरान अगर किसी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जबर्दस्ती दुकानें बंद कराने के लिए दबाव डालने का प्रयास भी किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहर पुलिस आयुक्त कमलपंत ने यहां रविवार को यह चेतावनी जारी की है।
आयुक्त ने कहा है कि अगर कोई संगठन यातायात में बाधा पहुंचाने का प्रयास करेगा तो इसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की ओर से जारी विशेष दिशा-निर्देश लागू होने के कारण अगर प्रदर्शनकारी इनका उल्लंघन करेंगे तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 4 हजार पुलिस कर्मचारी तैनात किए जा रहे हैं। 11 डीसीपी, 2 एसीपी, दो अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गश्त लगाएंगे। इसके अलावा 45 केएसआरपी तथा 21 सीएआर टुकडिय़ां सुरक्षा के लिए तैनान की जा रही है। इस बंद के कारण आम आदमी को कोई परेशानी न हो इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
&&
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो