बैंगलोर

यहां आसमान में दिखाई दिए ‘ट्रम्प व मोदी’

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत के दौरे पर हैं और सर्वत्र इसी की चर्चा है। राजनेता उनका सम्मान और स्वागत कर रहे हैं तो कलाकार भी पीछे नहीं हैं।

बैंगलोरFeb 24, 2020 / 08:49 pm

Santosh kumar Pandey

यहां आसमान में दिखाई दिए ‘ट्रम्प व मोदी’

बेंगलूरु. अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत के दौरे पर हैं और सर्वत्र इसी की चर्चा है। राजनेता उनका सम्मान और स्वागत कर रहे हैं तो कलाकार भी पीछे नहीं हैं। बेंगलूरु के एक पतंगबाज ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की यात्रा पर उनके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में 15 फीट लंबी पतंग उड़ाई।
ट्रम्प व मोदी के चित्रों वाली यह पतंग जब आसमान की बुलंदियों पर पहुंची तो लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र बन गई।

आरटी नगर निवासी पतंगबाज वी कृष्णा राव ने बताया कि दोनों नेताओं के स्वागत के साथ ही उनका उदद्ेश्य पतंगबाजी को लोकप्रिय बनाना भी है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी पतंग के साथ डोनाल्ड ट्रम्प और मोदी का स्वागत करता हूं।
राव को बच्चों की पतंग में घटती दिलचस्पी को लेकर अफसोस है। वे कहते हैं, पतंग उड़ाना एक खूबसूरत शौक है, लेकिन आजकल ज्यादातर बच्चों को इस शौक में दिलचस्पी नहीं है।

राव एक फोटोग्राफर हैं जो कई आकार में पतंग बनाते हैं और उनकी पतंग 1.5 लाख रुपये तक महंगी है। उन्होंने कहा कि 1.5 लाख रुपये की पतंग पैराशूट सामग्री के साथ बनाई गई है
राव इसके पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के सम्मान में पतंग बना चुके हैं।

Home / Bangalore / यहां आसमान में दिखाई दिए ‘ट्रम्प व मोदी’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.