दक्षिण कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश भगवान सोनवणे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हावेरी जिले के सावनूर निवासी जाकिर (29) और बेल्लारे के मोहम्मद शफीक (27) के रूप में हुई है।
पुलिस ने कहा कि नेट्टरू की हत्या की साजिश के पीछे दोनों आरोपी कथित रूप से शामिल हैं।
पुलिस ने कहा कि नेट्टरू की हत्या की साजिश के पीछे दोनों आरोपी कथित रूप से शामिल हैं।
इससे पहले एडीजीपी (कानून व्यवस्था) आलोक कुमार (ADGP (Law and Order) Alok Kumar) ने बेल्लारे का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। बाद में जिले के सुलिया तालुक में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कुमार ने कहा कि हत्या के मामले की सभी कोणों से जांच चल रही है।
कुमार ने कहा कि मेंगलूरु शहर के पुलिस आयुक्त और उडुपी पुलिस की मदद से छह टीमों का गठन किया गया है।
कुमार ने कहा कि मेंगलूरु शहर के पुलिस आयुक्त और उडुपी पुलिस की मदद से छह टीमों का गठन किया गया है।
मालूम हो कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता 32 वर्षीय प्रवीण नेट्टरू की मंगलवार रात सुलिया तालुक के बेल्लारे में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने चाकू मारकर उसकी दुकान के सामने ही हत्या कर दी थी। इस हत्या के कारण बुधवार को दक्षिण कन्नड़ जिले में कई जगहों पर तनाव और विरोध प्रदर्शन हुआ और पथराव और पुलिस लाठीचार्ज की घटनाएं सामने आईं।
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि उनकी सरकार दक्षिण कन्नड़ में भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी प्रवीण नेट्टरू की हत्या को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने के लिए तैयार है।