दो बाइक की टक्कर, तीन की मौत
एक की हालत चिंताजनक

कोलार. कोलार तहसील के टेकल गांव के पास दो बाइक के बीच भिडं़त होने से एक बालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार नोसागेरे गांव निवासी मुनिराजू (35) एक किसान था। वह पत्नी विजयलक्ष्मी (32) और पुत्र प्रवीण (9) को आंध्र प्रदेश के कुप्पम से लेकर बाइक पर गांव लौट रहा था।
टेकल रोड हरिपुर के पास तेज गति में आई एक अन्य बाइक ने मुनिराजू की बाइक को टक्कर मार दी। घटना में मुनिराजू और प्रवीण की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। अन्य बाइक सवार अनिल कुमार (24) की भी वहीं मौत हो गई। विजयलक्ष्मी के गंभीर रूप से घायल होने पर उसे कोलार की सरकारी एसएनआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति चिंताजनक बताई गई है। कोलार ग्रामीण पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
गांव में दिखा तेंदुआ, भयभीत हुए ग्रामीण
मंड्या. मलवल्ली तहसील के बीजीपुरा होबली स्थित हालेदासणहल्ली गांव में शुक्रवार देर शाम को तेंदुआ नजर आने पर ग्रामीणों में भय का माहौल है। तेंदुए के खेत में आने का पता चलने पर कृषक खेतों में नहीं गए। वनविभाग को सूचना देने पर वनविभाग टीम मौके पर नहीं पहुंची है। ग्रामीण खुद को बचाने और मवेशियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज