बैंगलोर

दो भाजपा विधायकों ने सुवर्ण सौधा के सामने दिया धरना

निजी विधेयक पेश करने की अनुमति से अध्यक्ष का इनकार

बैंगलोरDec 16, 2018 / 12:54 am

Rajendra Vyas

दो भाजपा विधायकों ने सुवर्ण सौधा के सामने दिया धरना

बेंगलूरु. विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार के एक निजी विधेयक को पेश करने की अनुमति नहीं देने के विरोध में बेलगावी के दो भाजपा विधायक अनिल बेनके व अभय पाटिल ने शुक्रवार सुबह सुवर्ण विधानसौधा के सामने धरना दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तर कर्नाटक में आइटी (सूचना प्रौद्योगिकी) उद्योग के विकास के लिए आइटी पार्क की स्थापना करने संबंधी निजी विधेयक को पेश करने की अनुमति देने के इनकार कर दिया।
विधानसभा अध्यक्ष के इस फैसले के खिलाफ दोनों विधायकों ने हाथों में तख्तियां उठाकर सुवर्ण विधानसौधा की सीढिय़ों पर बैठकर धरना दिया। भाजपा के एक अन्य विधायक विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी भी धरना दे रहे विधायकों में शामिल हो गए। विपक्ष के नेता बी.एस. येड्डियूरप्पा ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर उनको समर्थन दिया। निजी विधेयक को पेश करने से पहले अध्यक्ष से पूर्वानुमति नहीं लेने और इसे नियमों के विरुद्ध पेश करने की कोशिश करने पर अध्यक्ष ने अनिल बेनके को विधेयक पेश करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.