दो दिवसीय ‘उड़ान’ प्रदर्शनी कल से
बैंगलोरPublished: Jan 10, 2023 10:58:06 am
जीतो महिला विंग का आयोजन


दो दिवसीय ‘उड़ान’ प्रदर्शनी कल से
बेंगलूरु. जीतो बेंगलूरु नॉर्थ महिला विंग की ओर से बुधवार से दो दिवसीय प्रदर्शनी उड़ान का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष बिंदु रायसोनी के अनुसार होटल ललित अशोक में आयोजित होने वाली उड़ान-आसमान को छूना नामक व्यापारिक मेले मेंकई ब्रांडेड कंपनियां अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी। डायमंड ज्वैलरी, कपड़े, साडिय़ां, फुटवियर, होम अप्लाइंसेस एवं डेकोर जैसी अनेक श्रेणियों के उत्पादों को इस प्रदर्शनी में देखा और खरीदा जा सकेगा।