बैंगलोरPublished: Oct 08, 2023 08:03:07 pm
Nikhil Kumar
महारानी क्लस्टर विश्वविद्यालय कैंपस में शनिवार सुबह यहां एक शिक्षक की कार ने कथित तौर पर दो छात्राओं और एक प्रोफेसर को टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गए। कार चला रहे अंग्रेजी के प्रोफेसर एच नागराज भी घायल हो गए। घायलों में बी.कॉम की छात्र अश्विनी (19) को गंभीर चोटें आई हैं और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि अन्य को मामूली चोटें आई हैं। इन सभी का इलाज यहां के सेंट मार्थास अस्पताल में चल रहा है।