script

दो बकरियों को पकडक़र खिंचवाई फोटो और एसआई हो गया निलंबित

locationबैंगलोरPublished: Oct 24, 2020 06:24:40 pm

कलबुर्गी जिले का मामला

suspend.jpg
बेंगलूरु. कलबुर्गी जिले जेवर्गी तहसील नेलोगी पुलिस थाने के पुलिस उप निरीक्षक मल्लण्णा गौड़ा यलागोड़ को निलंबित कर जेवर्गी ग्रामीण पुलिस थाने के एसआई को प्रभारी बनाया गया है।

यलागोड़ को बाढ़ से प्रभावित लोगों की रक्षा और सहायता करने के लिए एक गांव को भेजा गया था। उसने गांव के लोगोंं से दो बकरियों को लेकर हाथ में पकड़ कर तस्वीरें खींची और यह साबित करने का प्रयास किया कि उसी ने बकरियों को बचाया। उसने एक नाव में खड़े होकर किसी हीरो की तरह पो•ा देकर तस्वीर खिंचवाई। उसने हाथ में सर्विस रिवाल्वर ले कर भी फोटो खिंचवाई। किसी ने मोबाइल फोन पर इस पूरे घटनाक्रम का विडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया था।
वीडियो वायरल होने के बाद और चारों तरफ से विरोध के स्वर उठने लगे। कलबुर्गी की जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.सीमा मरियम जार्ज ने उसे निंलबित कर दिया। आठ माह पहले भी यलागोल निलंबित हुआ था। तब उसने अपने जन्मदिन पर दुग्ध अभिषेक कराया था। उस समय पुलिस अधीक्षक यडा मार्टिन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था। जवाब नहीं देने पर उसे निलंबित किया गया था।

ट्रेंडिंग वीडियो