scriptस्वास्थ्य जांच शिविर में दो सौ ने लिया लाभ | Two hundred took advantage of the health check-up camp | Patrika News

स्वास्थ्य जांच शिविर में दो सौ ने लिया लाभ

locationबैंगलोरPublished: Nov 22, 2021 09:39:41 am

Submitted by:

Yogesh Sharma

माहेश्वरी सभा का आयोजन

स्वास्थ्य जांच शिविर में दो सौ ने लिया लाभ

स्वास्थ्य जांच शिविर में दो सौ ने लिया लाभ

बेंगलूरु. माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में रविवार को ओकलिपुरम स्थित माहेश्वरी भवन में भगवान महावीर जैन हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। माहेश्वरी युवा संघ अध्यक्ष अरविंद लोया, माहेश्वरी महिला मंडल सह सचिव सुनीता लाहोटी, माहेश्वरी सौहार्द क्रेडिट कोऑपरेटिव लिमिटेड के अध्यक्ष नंदकिशोर मालू, माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष निर्मलकुमार तापडिय़ा, कर्नाटक गोवा प्रदेश माहेश्वरी सभा के संभागीय सहसचिव नंदकिशोर दरक, भगवान महावीर जैन हॉस्पिटल कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट की कोऑर्डिनेटर उषा शिंदे,स्वास्थ्य शिविर प्रायोजक दंपति पुष्पा- श्रीगोपाल सारड़ा, मुख्य अतिथि अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के महामंत्री संदीप काबरा ने भगवान महेश का पूजन, दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया।
यह शिविर दो हिस्सों में संपन्न हुआ। पहले भाग में सुबह 9:30 से दोपहर 1:30 तक ओकलीपुरम और आसपास बस्तियों के गरीब लोग, बीबीएमपी कर्मचारी, कुुछ पुलिस कर्मचारी और राह चलते लोगों ने शिविर का लाभ लिया। दूसरे भाग में दोपहर 2:00 से शाम 5:30 तक माहेश्वरी समाज बंधु परिवारों के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। शिविर में 200 से अधिक लोगों ने सुविधाओं का लाभ लिया। शाम 5:30 बजे महावीर जैन हॉस्पिटल की कार्डियोलॉजी विभाग की कोऑर्डिनेटर उषा शिंदे, मार्केटिंग हेड श्रीनिवास, उपस्थित डॉक्टर, नर्स एवं प्रायोजक दंपत्ति पुष्पा-श्रीगोपाल सारड़ा को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर माहेश्वरी सभा बेंगलूरु के सचिव भगवानदास लाहोटी एवं सह कोषाध्यक्ष विनीत बियानी ने सनमान किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो