बताया जाता है कि शहर के कुछ इलाकों में 100 मिमी तक बारिश हुई। तेज बरसात के कारण कई इलाकों में सडक़ों पर पेड़ गिरे जिसकी वजह से यातायात प्रभावित हुआ।
कर्नाटक के chief minister Basavaraj Bommai ने बुधवार को बेंगलूरु के बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा किया और भारी बारिश के बाद एक पाइपलाइन कार्य स्थल पर मृत पाए गए दो प्रवासी श्रमिकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की।
मृतकों की शिनाख्त बिहार के देवब्रत और उत्तर प्रदेश के अंकित कुमार के रूप में हुई है। उल्लाल उपनगर में पाइपलाइन परियोजना में काम करने के दौरान डूबने से दोनों की मौत हो गई। उनके शव बुधवार को बरामद किए गए। बताया जाता है कि मंगलवार को तीन मजदूर पाइप लाइन में काम कर रहे थे। शाम 5 बजे बारिश तेज होने लगी। शाम सात बजे तक पानी का स्तर इतना अधिक हो गया था कि उनका बाहर निकलना नामुमकिन हो गया था। जैसे-तैसे उनमें से एक सुरक्षित निकल आया।

मृतकों की शिनाख्त बिहार के देवब्रत और उत्तर प्रदेश के अंकित कुमार के रूप में हुई है। उल्लाल उपनगर में पाइपलाइन परियोजना में काम करने के दौरान डूबने से दोनों की मौत हो गई। उनके शव बुधवार को बरामद किए गए। बताया जाता है कि मंगलवार को तीन मजदूर पाइप लाइन में काम कर रहे थे। शाम 5 बजे बारिश तेज होने लगी। शाम सात बजे तक पानी का स्तर इतना अधिक हो गया था कि उनका बाहर निकलना नामुमकिन हो गया था। जैसे-तैसे उनमें से एक सुरक्षित निकल आया।

वहीं चिकपेट, थरगुपेट, सुल्तानपेट जैसे इलाकों में भी जल जमाव के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। वहीं मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बेंगलूरु सहित कर्नाटक के कई हिस्सों में तेज बरसात का अलर्ट जारी किया है।