scriptवाइल्ड बोर के दो शिकारी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में | Two Poachers nabbed and wild boar meat seized | Patrika News

वाइल्ड बोर के दो शिकारी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में

locationबैंगलोरPublished: Apr 23, 2019 08:18:14 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

सूचना के आधार पर कार्रवाई

arrest

वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत दोनों के खिलाफ मामला दर्ज

मडिकेरी. वन विभाग ने वाइल्ड बोर के दो शिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दोनों के कब्जे से 40 किलो मांस भी बरामद हुआ है। वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दोनों न्यायिक हिरासत में है।


रेंज वन अधिकारी लक्ष्मीकांत ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार अश्वत और निशांत ने बंडीपुर वन क्षेत्र के एचडी कोटे तालुक में वाइल्ड बोर का शिकार किया। सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने जब दोनों को पकड़ा तो दोनों के पास से 40 किलो मांस बरामद हुआ। अपराध में इस्तेमाल एक कार और एक मोटर बाइक को जब्त किया गया है। पूरे मामले की जांच जारी है। लगता जैसे दोनों लंबे समय से अवैध शिकार को अंजाम देते आ रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि विभाग शिकारियों पर बराबर नजर रखता है।
लेकिन कई बार ये चकमा देने में कामयाब हो जाते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो