scriptCorona Virus : कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज बेंगलूरु में भर्ती | Two suspected corona virus patients admitted in Bengaluru | Patrika News

Corona Virus : कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज बेंगलूरु में भर्ती

locationबैंगलोरPublished: Jan 27, 2020 06:54:15 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

चार चीनी नागरिक और बेंगलूरु के दो व्यक्तियों पर निगरानी

Corona Virus in Nepal

कोरोना वायरस

बेंगलूरु. चीन (China) में फैले कोरोना वायरस (Corona Virus) के दो संदिग्ध मरीजों को रविवार रात राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ चेस्ट डिसीजेज (आरजीआइसीडी) में भर्ती कराया गया है। खांसी और बुखार के साथ दोनों खुद अस्पताल पहुंचे थे। इनमें बेंगलूरु की एक महिला और केरल का एक पुरुष है। दोनों 18 जनवरी को चीन से लौटे थे।

Rajiv Gandhi Institute of Chest Diseases के निदेशक डॉ. सी.नागराज ने बताया कि लक्षणों के आधार पर उपचार जारी है। जांच के लिए नमूने पुणे के नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (National Institute of Virology ) भेजे गए हैं।

प्रदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में संचारी रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. बी.जी. प्रकाश कुमार ने सोमवार को बताया कि जबकि असिंपटोमैटिक लक्षणों के कारण चीन से बेंगलूरु पहुंचे चार चीनी नागरिकों और दो बेंगलूरु निवासी को अलग निगरानी में रखा गया है। सभी को उनके होटलों या घरों में अगले 28 दिन तक निगरानी में रखा जाएगा। चारों चीनी नागरिक (Chinese Citizen) व्यापारी हैं। जबकि दो अन्य में एक चिकित्सा का छात्र और दूसरा व्यापारी है। डॉ. प्रकाश कुमार ने बताया कि संदिग्ध मरीजों की जांच व उपचार के लिए आरजीआइसीडी में 12 बिस्तर वाला आइसोलेशन वार्ड तैयार है।

केआइए पर अब तक 2572 यात्रियों की हुई जांच
कैंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kempegowda International Airport -के आइए) पर निगरानी बढ़ा दी गई है। विशेष जांच उपकरण लगाए गए हैं। थर्मल स्क्रीनिंग (Thermal Screening) हो रही है। हवाई अड्डा स्वास्थ्य संगठन बेंगलूरु के आंकड़ों के अनुसार 21 जनवरी से सोमवार तक कुल 2572 यात्रियों को जांचा गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो