scriptकर्नाटक में बेकाबू कोरोना, 25 हजार के पार पहुंचे नए मामले | Uncontrolled Corona in Karnataka, new cases exceeded 25 thousand | Patrika News

कर्नाटक में बेकाबू कोरोना, 25 हजार के पार पहुंचे नए मामले

locationबैंगलोरPublished: Apr 22, 2021 07:18:36 pm

बेंगलूरु में 15244 नए संक्रमित, 68 की मौत

swab_test_06_1.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में कोरोना महामारी बेकाबू हो चुकी है। गुरुवार को राज्य में 25795 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं गुरुवार को कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या 123 रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को राज्य में 5624 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 196236 हो गई। गुरुवार तक राज्य में कोविड से कुल 13,885 मरीजों की मौत हुई है।

गुरुवार को बेंगलूरु शहरी जिले में नए मामलों की संख्या 15244 रही। जबकि 2257 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
यहां मिले कोरोना के सर्वाधिक नए संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को बेंगलूरु शहरी जिले के बाद सर्वाधिक 1231 नए संक्रमित तुमकूरु में मिले हैं। मैसूरु में 818, कलबुर्गी में 659, विजयपुरा में 328, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 405, दक्षिण कन्नड़ जिले में 474, मंड्या में 385, बेल्लारी जिले में 940, हासन जिले में 689, धारवाड़ जिले में 361, कोलार में 587, बेलगावी जिले में 255, चिकबल्लापुर में 329, उडुपी में 274 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मैसूरु में तेजी से बढ़ रही संख्या

मैसूरु जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को 818 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो