बैंगलोर

रमजान में बंट रहा है ‘मोहब्बत का पैगाम’

त्योहर-पर्व को लेकर अनूठी पहल

बैंगलोरMay 21, 2019 / 12:46 am

Rajendra Vyas

रमजान में बंट रहा है ‘मोहब्बत का पैगाम’

बेंगलूरु. विविध धर्मों के तीज-त्योहारों से सभी समुदाय के लोगों को परिचित कराने के मकसद से तनवीर अहमद फाउंडेशन ने अपने किस्म की एक अनोखी पहल की है।
फाउंडेशन की ओर से रमजान के महीने में करीब दस हजार लोगों को ‘मोहब्बत का पैगामÓ नामक एक डिब्बा बांटा जा रहा है जिसमें विविध प्रकार के सूखे मेवे, मिठाई और जूस शामिल हैं। सोमवार को ब्रिगेड रोड पर इसका वितरण हुआ। खासकर इन डिब्बों को गैर-मुस्लिमों के बीच बांटा गया ताकि वे रमजान की महत्ता को समझें और अन्य धर्मों के रीति-रिवाज से परिचित हों।
फाउंडेशन के प्रमुख तनवीर अहमद ने बताया कि हम भारत की एकता एवं अखंडता को सशक्त करने की पहल कर रहे हैं। हमारा मकसद सभी धर्मों के लोगों को एक दूसरे के धर्म के बारे में जानकारी देना और सभी धर्मों के त्योहार की खुशियां मिलजुल कर मनाने के लिए प्रेरित करना है। इसके तहत फाउंडेशन इसी तर्ज पर पांच त्योहार दीपावली, ईद, क्रिसमस, दशहरा और उगादी मनाता है। सभी के साथ समानता का व्यवहार करने और धार्मिक एवं त्योहारी भिन्नता से परे जाकर सभी के बीच स्नेह का संदेश दिया जाता है।

Home / Bangalore / रमजान में बंट रहा है ‘मोहब्बत का पैगाम’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.