scriptसूने मकान पर रहती थी नजर, चुराते थे आभूषण | used to steal jewelery, arrested | Patrika News

सूने मकान पर रहती थी नजर, चुराते थे आभूषण

locationबैंगलोरPublished: Feb 22, 2020 07:24:46 pm

मारतहल्ली पुलिस ने सूने मकानों का ताला तोड़ कर आभूषण तथा नकदी चुराने के आरोपी तीन जनों को गिरफ्तार कर उनके पास से 7 लाख रुपए मूल्य के 145 ग्राम सोने के आभूषण तथा 280 ग्राम चांदी के उपकरण,1 बाइक तथा एक लैपटॉप बरामद किया है।

सूने मकान पर रहती थी नजर, चुराते थे आभूषण

सूने मकान पर रहती थी नजर, चुराते थे आभूषण

बेंगलूरु. मारतहल्ली पुलिस ने सूने मकानों का ताला तोड़ कर आभूषण तथा नकदी चुराने के आरोपी तीन जनों को गिरफ्तार कर उनके पास से 7 लाख रुपए मूल्य के 145 ग्राम सोने के आभूषण तथा 280 ग्राम चांदी के उपकरण,1 बाइक तथा एक लैपटॉप बरामद किया है।
व्हाइटफिल्ड संभाग के डीसीपी अनुचेत के अनुसार इस मामले में हसलूरु निवासी बालाजी (20) मुरगेशपाल्या निवासी राजू (20) तथा मुनिबच्चप्पा कॉलोनी निवासी किरण (19) को गिरफ्तार किया गया है।

हाल में मारतहल्ली थानांतर्गत मुनेकोलाल गांव में एक सूने मकान में चोरी हुई थी। इस मामले की जांच के लिए मारतहल्ली पुलिस निरीक्षक रमेश के नेतृत्व में विशेष पुलिस दल का गठन किया गया था। दौरान पुलिस को यहां आरोपियों के फिंगर प्रिंट मिले थे जिसके आधार पर पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस का अनुमान है कि इनकी गिरफ्तारी से चोरी के और भी कई मामले हल हो सकते हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो