scriptपुलिस कर्मियों के लिए उपयोगी अभियान: मीणा | Useful campaign for police personnel: Meena | Patrika News

पुलिस कर्मियों के लिए उपयोगी अभियान: मीणा

locationबैंगलोरPublished: May 13, 2021 03:25:46 pm

एक दर्जन से अधिक पुलिस थानों को दी केतली

sharnappa.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक स्टेट राजस्थान समाज सेवक, हनुमंतनगर (केएसआरएसएस) ने शहर के पुलिस थानों को इलेक्ट्रिक केतली वितरण अभियान के अन्तर्गत डीसीपी ईस्ट व डीसीपी नॉर्थ के पुलिस थानों को इलेक्ट्रिक की केतली वितरित की। डीसीपी ईस्ट व डीसीपी नॉर्थ कार्यालय में आयोजित औपचारिक समारोह में केएसआरएसएस के पदाधिकारियों ने डीसीपी डॉ.शरणप्पा एस.डी. व डीसीपी धर्मेन्द्र कुमार मीणा सेे इलेक्ट्रिक केतली का वितरण कराया।
सचिव सज्जनराज लुंकड़ व सह सचिव शिव शर्मा ने बताया कि मंगलवार देर शाम डीसीपी ईस्ट कार्यालय में डीसीपी डॉ. शरणप्पा को उनके एसीपी कार्यालयों तथा पुलिस थानों के लिए इलेक्ट्रिक केतली दी गई। इसके अलावा एसीपी अलसूर डी.कुमार, एसीपी पुलकेसरी नगर तबरिक फातिमा, एसीपी बाणसवाड़ी नगप्पा बी., एसीपी केजी हल्ली जगदीश को भी इलेक्ट्रिक केतली दी। इस अवसर पर पदम आच्छा, हरीश पोरवाल, रणजीत धोका, सुमतिलाल सुराणा, किशोर चोपड़ा, मंजू सज्जन लुंकड़, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
डीसीपी नॉर्थ धर्मेन्द्र कुमार मीणा से केतली वितरण शुरू कराया। इसके बाद एसीपी मल्लेश्वर, यशवंतपुर व एसीपी जेसीनगर रीना सुवर्णा को तथा उनके अधिनस्थ पुलिस थानों के लिए इलेक्ट्रिक केतली दी गई।

इस अवसर पर डीसीपी धर्मेन्द्र कुमार मीणा ने कहा कि एडीजीपी भास्कर राव की प्रेरणा से शुरू हुआ इलेक्ट्रिक केतली वितरण अभियान निसंदेह पुलिस कर्मियों के लिए उपयोगी सिद्ध हो रहा है। उन्होंने राजस्थानी प्रवासियों की ओर से कोरोना काल में लगाता दूसरी बार शुरू किए गए सेवा कार्यों की सराहना की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो