बैंगलोर

छह दिनों में 3925 को लगाए टीके

बीजेएस का कोरोना टीकाकरण अभियान

बैंगलोरApr 17, 2021 / 08:55 pm

Yogesh Sharma

छह दिनों में 3925 को लगाए टीके

बेंगलूरु. बीबीएमपी के साथ वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सहयोग करते हुए भारतीय जैन संघटना द्वारा बेंगलूरु महानगर के छह अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया गया। बेंगलूरु बीजेएस अध्यक्ष सुरेश कानूंगा ने बताया कि बीजेएस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रफुल्ल पारख के मार्गदर्शन में इस अभियान के तहत दानदाताओं के सहयोग से सरकारी अस्पतालों को वाहन सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कार्यक्रम के तहत चामराजपेट स्थानक में नवजागृति मंडल में 2 दिवसीय टीकाकरण अभिया चलाया गया। इसमें 185 लोगों को टीके लगाए गए। तेरापंथ महिला मंडल के साथ बीजेएस चामराजपेट चेप्टर के सहयोग से 105 लोगों को टीके लगाए गए। बीजेएस के कर्नाटक प्रभारी ओमप्रकाश लूणावत के अनुसार टीकाकरण अभियान के तहत 6 दिनों में 3925 से अधिक लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए हैं। कार्यक्रम में दिलीप पिरगल, जितेंद्र कवाड़, विनोद कोठारी, सुशील कांस्वा, पुष्पा लुंकड़, सरस्वती बाफना दीपक धोका, कमलेश भंडारी, कांतिलाल सालेचा, कल्याण श्रीश्रीमाल आदि सदस्यों का सहयोग रहा है। दानदाताओं के सहयोग से भारतीय जैन संघटना का मिशन वैक्सीनेशन कार्यक्रम अगले सप्ताह भी जारी रहेगा।
450 को लगाया वैक्सीन
बेेंगलूरु. अग्रवाल समाज कर्नाटक ने माय वैक्सीन के सहयोग से कोविड टीकाकरण का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का सातवां कैंप 16 अप्रेल को टीचर्स कॉलोनी, जक्संडरा में लगाया गया। आयोजन अनिल शेट्टी फाउंडेशन के सहयोग से हुआ और इसमें 250 लोगों का वक्सीनेशन किया गया। आठवां कैंप मिनाक्षी रिसोर्ट, जिगनी में हुआ जिसमें 200 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज कर्नाटक के अध्यक्ष संजय गर्ग, महामंत्री विजय सर्राफ, कोषाध्यक्ष सतीश गोयल और अग्रवाल युवा संघ के अध्यक्ष कुणाल गोयल व सदस्य ध्रुव गर्ग और अनिल शेट्टी फाउंडेशन से अनिल शेट्टी व सुधाकर रेड्डी मौजूद थे।

Hindi News / Bangalore / छह दिनों में 3925 को लगाए टीके

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.