scriptकछुए की चाल से भी धीमी गति से टीकाकरण | Vaccination slower than turtle speed | Patrika News

कछुए की चाल से भी धीमी गति से टीकाकरण

locationबैंगलोरPublished: May 06, 2021 09:10:36 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

– कोरोना टीकाकरण में कलबुर्गी पीछे
 
 

कछुए की चाल से भी धीमी गति से टीकाकरण

– तीन दिनों में लक्ष्य का चार फीसदी से भी कम हासिल

कलबुर्गी. कोरोना टीके की किल्लत से कलबुर्गी जिला सर्वाधिक प्रभावित है। कछुए की चाल से भी धीमी गति से टीकाकरण हो रहा है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते तीन दिन में जिले में टीकाकरण दर चार फीसदी से भी कम रही है। लक्ष्य के अनुसार जिले में प्रतिदिन 20,500 लोगों को टीके लगने हैं। लेकिन, रविवार को 992 यानी 4.83 फीसदी लोगों का ही टीकाकरण हुआ। सोमवार को 731 यानी 3.56 फीसदी लोगों ने वैक्सीन लगवाई। मंगलवार को टीकाकरण दर सबसे कम रही। 298 यानी 1.45 फीसदी लोगों का ही टीकाकरण हो सका। यानी तीन दिनों में औसतन 3.28 फीसदी लोगों को ही वैक्सीन लगी।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार टीके उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रही है। निर्देश के अनुसार फिलहाल निजी अस्पतालों को टीके की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। सरकारी केंद्रों पर सीमित खुराक उपलब्ध है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो