scriptकृष्णराजा क्षेत्र में शुरू हुआ टीकाकरण | Vaccination started in Krishnaraja area | Patrika News

कृष्णराजा क्षेत्र में शुरू हुआ टीकाकरण

locationबैंगलोरPublished: Jun 22, 2021 09:59:28 am

Submitted by:

Yogesh Sharma

विधायक ने किया उद्घाटन

कृष्णराजा क्षेत्र में शुरू हुआ टीकाकरण

कृष्णराजा क्षेत्र में शुरू हुआ टीकाकरण

बेंगलूरु. कृष्णराजा विधानसभा क्षेत्र के सिद्धार्थनगर स्थित जेएसएस पब्लिक स्कूल प्रांगण में विधायक एसए रामदास के नेतृत्व में टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन मैसूरु राजपरिवार के यदुवीर की ओर से किया गया। विधायक ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान हमने 7 पीएचसी पर 62 हजार कोविड परीक्षण किए हैं। लगभग 47 हजार लोगों को टीका लगाया गया है। इस महीने की 16 और 17 तारीख को हमने कोविड परीक्षण अभियान और कोविड वैक्सीन का पंजीकरण किया था। हमने आज वार्ड संख्या 53 से वैक्सीन टीकाकरण अभियान शुरू किया है। टीके की उपलब्धता के आधार पर अगले दिन अन्य वार्डों में वैक्सीन टीकाकरण किया जाएगा। मैसूरु राजघराना के यदुवीर ने टीकाकरण अभियान की सराहना करते हुए जनहित में बताया। उन्होंने लोगों से जल्द टीका लगवाने का आह्वान किया। मैसूरु जिलाधिकारी डॉ.बागड़ी गौतम ने कहा कि कृष्णराजा क्षेत्र में वैक्सीन टीकाकरण अभियान की शुरुआत अच्छी व सकारात्मक है। मैसूरु शहर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एचवी राजीव ने कहा कि पूरे देश में बड़े पैमाने पर आज नि:शुल्क टीकाकरण अभियान चल रहा है। इस दौरान मैसूरु शहर विकास प्राधिकरण आयुक्त लक्ष्मीकांत रेड्डी, रघुपति भट्ट व पार्षद व एन हर्षिता,पूजा सिंह,रक्तदान महादान गो भक्त संगठन ट्रस्ट के अध्यक्ष देवेंद्र परिहारिया, विकास राठोड़, चिरंजीलाल, मुरली,धनुष मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो