रेल राज्य मंत्री वी. सोमण्णा ने सोमवार को रेल व्हील फैक्ट्री, यलहंका का निरीक्षण किया तथा प्लांट के कामकाज और इसकी आगामी परियोजनाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के बाद रेल व्हील फैक्ट्री में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में सोमण्णा ने बताया कि आरडब्ल्यूएफ ने आईसीएफ और मेसर्स मेधा को 4037 वंदे भारत ट्रेन के एक्सल की आपूर्ति की है।
बैंगलोर•Sep 09, 2024 / 07:32 pm•
Yogesh Sharma
Hindi News / Videos / Bangalore / रेपका में बन रहे वन्दे मेट्रो के प्रोटोटाइप एक्सल-सोमण्णा