scriptध्वजारोहण एवं शोभायमान दिवस पर अनेक कार्यक्रम | Various programs on flag hoisting and beautiful day | Patrika News

ध्वजारोहण एवं शोभायमान दिवस पर अनेक कार्यक्रम

locationबैंगलोरPublished: Feb 27, 2021 05:28:30 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

38 वीं वर्षगांठ मनाई

ध्वजारोहण एवं शोभायमान दिवस पर अनेक कार्यक्रम

ध्वजारोहण एवं शोभायमान दिवस पर अनेक कार्यक्रम

बेंगलूरु. अखिल भारतीय राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद, महिला परिषद एवं मुनिसुव्रत राजेंद्र जैन श्वेताम्बर टेम्पल ट्रस्ट एवन्यू रोड के तत्वावधान में 26वां वार्षिक ध्वजारोहण एवं आचार्य विजय जयंतसेन सूरीश्वर के आचार्य पद की 38 वीं वर्षगांठ शोभायमान दिवस के रूप में मनाई गई। परिषद के अध्यक्ष डूंगरमल चोपड़ा ने बताया कि आचार्य पदवी दिवस के अवसर पर बेंगलूरु शाखा नवयुवक एवं महिला परिषद की ओर से उपस्थित लोगों को प्रभावना वितरित की। स्नात्र पूजन का कार्यक्रम साध्वी सूर्योदयाश्री, कैलाशश्री व विपुलदर्शिताश्री के तत्वावधान में हुआ। इस अवसर पर आचार्य व साधु संतों की जय जयकार की गर्ई। राजू सोलंकी एवं परिषद के मंत्री नेमीचंद संघवी ने बताया की एवेन्यू रोड स्थित मुनिसुव्रत राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर मन्दिर में सुबह 6 बजे भक्ताम्बर पाठ, सुबह 8 बजे स्नात्र पूजन, सत्तरभेदी पूजा सह ध्वजारोहण विधान सम्पन्न हुआ। मुख्य ध्वजा मनोहरमल, थानमल,भंडारी, गौतम स्वामी एव राजेंद्रसूरी के ध्वजा का लाभ पानी देवी हस्तिमल सोलंकी परिवार सायला ने लिया।

ध्वजारोहण एवं शोभायमान दिवस पर अनेक कार्यक्रम
मातृभाषा को बचाना हम सबका कर्तव्य-अश्विन कुमार
छठा कन्नड़ साहित्य सम्मेलन शुरू
मंड्या. टी नरसीपुरा तहसील में 6ठा दो दिवसीय तालुक कन्नड़ साहित्य सम्मेलन शुक्रवार को तडकाडू गांव की सरकारी स्कूल में शुरू हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि विधायक अश्विनकुमार, जिला कन्नड़ साहित्य परिषद अध्यक्ष वाई.डी. राजान्ना , बन्नूर के महेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने भुवनेश्वरी माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर सम्मेलन की शुरुआत की। विधायक ने कहा कि कन्नड़ हमारी मातृभाषा है। मातृभाषा को बचाना हम सबका कर्तव्य है। जिला कन्नड़ सहित्य परिषद अध्यक्ष ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को हमारी मातृभाषा का महत्व बताना होगा। समाजसेवी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने भी विचार व्यक्त किए। सम्मेलन से पहले भुवनेश्वरी माता की शोभायात्रा निकाली गई। लोगों ने कन्नड़ ध्वज को हाथों में थामकर शोभायात्रा की शोभा बढाई। लोक कलाकारों ने शोभायात्रा में अपनी कला का प्रदर्शन किया। सम्मेलन स्थल पर कन्नड़ पुस्तकों की स्टॉल लगाई गई। सम्मेलन में तालुक कन्नड़ साहित्य परिषद के अध्यक्ष एम. राजु, साहित्य परिषद के पूर्व अध्यक्ष सनमुखम् , तहसीलदार डी.नागेश, तहसील पशुपालन विभाग निदेशक चन्नबसाप्पा, तहसील शिक्षण अधिकारी मरिस्वामी, रामस्वामी, शिवकुमार सहित कन्नड़ साहित्यकार व स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
ध्वजारोहण एवं शोभायमान दिवस पर अनेक कार्यक्रम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो