9 killed : दो लोगों की हालत गंभीर
बैंगलोर
Published: May 21, 2022 08:25:39 pm
धारवाड़. सडक़ किनारे स्थित एक पेड़ से टकराने से एक वाहन में सवार तीन नाबालिगों सहित 9 लोगों की मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार Accident दुर्घटना धारवाड़ Dharwad तालुक के बाड ग्राम के निकट धारवाड़-हलियाल रोड पर शनिवार तडक़े हुई। दुर्घटना में घायल दो लोगों की स्थिति चिंताजनक है। अन्य घायलों का किम्स में उपचार चल रहा है। तालुक के बेनकट्टी ग्राम की अनन्या मल्लप्पा दासनकोप्प (14), हरीश प्रकाश अंगड़ी (13), शिल्पा शिवानंद दासनकोप्प (34), नीलव्वा कल्लप्पा दासनकोप्प (60), महेश्वर चन्नबसप्पा तोटद (11), शिवलिंगय्या चन्नबसय्या हिरेमठ (35), मधुश्री बसवराज दासनकोप्प की मौके पर ही मृत्यु हो गई। चन्नव्वा निगदी (46) तथा मनुश्री बसवराज दासनकोप्प (20) ने किम्स में उपचार के दौरान अंतिम सांसें ली। किम्स में उपचार के लिए भर्ती मुत्तु मगिगौडर (13) तथा आराध्या (६) की स्थित चिंताजनक बताई गई है। पुलिस के मुताबिक बेनकट्टी ग्राम के दासनकोप्प परिवार मनसूर से सगाई कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वापस गांव लौट रहा था। शुक्रवार रात्रि 1.30 से 2 बजे के दौरान दुर्घटना हुई।
पुलिस अधीक्षक ने किया घटनास्थल का दौरा
तेजी गति के कारण चालक के नियंत्रण खोने से वाहन सडक़ के किनारे पेड़ से टकरा गया। पेड़ से टकराने से एक वाहन में सवार तीन नाबालिगों सहित 9 लोगों की मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार दुर्घटना धारवाड़ तालुक के बाड ग्राम के निकट धारवाड़-हलियाल रोड पर शनिवार तडक़े हुई। वाहन चालक विनायक कम्मार को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वाहन में 20 से अधिक यात्री सवार थे। धारवाड़ जिला पुलिस अधीक्षक पी. कृष्णकांत ने घटनास्थल का दौरा किया। धारवाड़ ग्रामीण पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें