scriptVice President Dhankhar will be the chief guest in the Manthan program | उपराष्ट्रपति धनखड़ अगले वर्ष मंथन कार्यक्रम में होंगे मुख्य अतिथि | Patrika News

उपराष्ट्रपति धनखड़ अगले वर्ष मंथन कार्यक्रम में होंगे मुख्य अतिथि

locationबैंगलोरPublished: Nov 02, 2023 05:07:49 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

एफकेसीसीआई प्रतिनिधिमंडल उपराष्ट्रपति से मिला

उपराष्ट्रपति धनखड़ अगले वर्ष मंथन कार्यक्रम में होंगे मुख्य अतिथि
उपराष्ट्रपति धनखड़ अगले वर्ष मंथन कार्यक्रम में होंगे मुख्य अतिथि
फैडरेशन ऑफ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफकेसीसीआई) के अध्यक्ष रमेशचंद्र लाहोटी की अगुवाई में एफकेसीसीआई के प्रतिनिधि मंडल ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भेंट की। प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम.जी.बालकृष्ण, उपाध्यक्ष उमा रेड्डी भी मौजूद थीं। प्रतिनिधिमंडल ने उपराष्ट्रपति को मई या जून 2024 में विधानसौधा बेंगलूरु के बैंक्वेट हॉल में होने वाले एफकेसीसीआई के फ्लैगशिप इवेंट मंथन 2024 के16वें संस्करण में बतौर मुख्य अतिथि बनने के लिए निमंत्रण दिया। अध्यक्ष लाहोटी ने उपराष्ट्रपति को फ्लैगशिप इवेंट मंथन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फ्लैगशिप इवेंट मंथन 2009 में शुरू किया गया था। इसका उद्घाटन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने किया था। मंथन युवा कॉलेज छात्रों को स्टार्ट-अप बनाने और भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के साथ एक सफल उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित करता है। उपउपराष्ट्रपति ने निमंत्रण को स्वीकार कर लिया और युवा उद्यमियों को नौकरी चाहने वालों के बजाय नौकरी प्रदाता बनाने में एफकेसीसीआई के प्रयासों की सराहना की और ऐसे कई कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.