बेंगलूरु. विजश्नगर जिले के होसपेट में तुंगभद्र बांध का गेट नंबर 19 शनिवार देर रात बह गया, जिससे अचानक लगभग 35,000 क्यूसेक पानी बह गया। कर्नाटक और पड़ोसी आंध्र प्रदेश दोनों की सरकारें हाई अलर्ट पर हैं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। तुंगभद्र नदी बोर्ड ने नदी बेसिन के पास रहने वाले लोगों को चेतावनी जारी की है। नागरिकों से नदी के किनारे या नदी से जुड़ी किसी भी नहर को पार न करने के लिए भी कहा गया है। जल संसाधन मंत्री डीके शिवकुमार घटना के बाद मौके पर पहुंचे। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने केंद्रीय डिजाइन आयोग और इंजीनियरिंग डिवीजन की टीमों को बांध पर भेजा है। बताया गया है कि गेट 19 पर चेन लिंक टूटने के बाद अचानक पानी का बहाव हुआ।
बैंगलोर•Aug 11, 2024 / 10:59 pm•
Sanjay Kumar Kareer
Hindi News / Videos / Bangalore / VIDEO तुंगभद्र बांध का एक गेट बहा, अनियंत्रित रफ्तार से बह रहा बांध का पानी