ढोल नगाड़ों के साथ विनायक थाली का आयोजन
मन मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

बेंगलूरु. वीर तेजाजी कर्नाटक जाट समाज ट्रस्ट यलहंका की ओर से पिछले दिनों आयोजित समाज के आराध्य तेजेश्वर महादेव के शिखरबद्ध मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सफल आयोजन निमित्त रविवार को विनायक थाली का कार्यक्रम हुआ। जाट समाज भवन परिसर में आयोजित समारोह का शुभारंभ तेजेश्वर महादेव की पूजा से हुआ। अध्यक्ष कालूराम कटाणिया ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव सभी के सहयोग से सम्पन्न हुआ। महोत्सव में समाज के सभी ट्रस्टियों एवं कार्यकारिणी व नवयुवक, महिला सहित समस्त सदस्यों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। सचिव मांगीलाल जाणी ने कहा कि हमारे यलहंका का संपूर्ण जाट समाज सांमजस्य से मिलजुलकर कार्य करता है। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न होने पर सर्व सिद्धि दायक भगवान विनायक को विशेष भोग लगाया गया एवं गणपति पूजन का कार्यक्रम हुआ। गैर मंडल के सदस्यों ने नृत्य पेश किया। इसके बाद सहयोग के लिए चढ़ावों के लाभार्थियों, समितियों के सदस्यों एवं सहयोगार्थ सभी मंडलों का सम्मान किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज