script

कर्नाटक : वीरेश को पहला, सुधन को दूसरा स्थान, कटारिया को तीसरा स्थान

locationबैंगलोरPublished: Sep 27, 2021 10:40:46 am

Submitted by:

Nikhil Kumar

– पहले 10 में से पांच उम्मीदवार कर्नाटक और तीन राजस्थान से

55 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण

Haryana Civil Services Result

– कोमेड-के परीक्षा के नतीजे जारी
बेंगलूरु. इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रदेश के विभिन्न निजी गैर अनुदानित कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रदेश के मेडिकल, इंजीनियरिंग व डेंटल कॉलेजों के संघ (कोमेड-के) की ओर से आयोजित यूजीइटी 2021 के परीक्षाफल रविवार को जारी किए गए। विजयनगर के वीरेश बी. पाटिल ने परीक्षा में टॉप किया है। जयनगर के शिव सुधन आर. को दूसरा, राजस्थान के गौरव कटारिया को तीसरा व आंध्र प्रदेश के के. पुनीत कुमार को चौथा रैंक हासिल हुआ है। राजस्थान के ही ऋषित श्रीवास्तव को पांचवां व भावेश गुरनानी को छठा स्थान हासिल हुआ है।

परीक्षा (Comed-K) के लिए पंजीकृत 66,304 उम्मीदवारों में से 44,111 उम्मीदवारों ने परीक्षा में अपनी योग्यता सिद्ध की है। परीक्षा पास करने वालों में 16,632 कर्नाटक के और 27,479 गैर-कर्नाटक उम्मीदवार हैं। पहले 10 रैंकों में से पांच उम्मीदवार कर्नाटक से हैं। शीर्ष 100 रैंक वाले उम्मीदवारों में राज्य का आंकड़ा 44 है। कर्नाटक के 1,244 सहित कुल 4,660 उम्मीदवारों ने 90 से 100 प्रतिशत अंक हासिल किए।

गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन (online) होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो