scriptधर्म की प्राप्ति के लिए सद्गुण आवश्यक | Virtue needed to achieve religion | Patrika News

धर्म की प्राप्ति के लिए सद्गुण आवश्यक

locationबैंगलोरPublished: Dec 15, 2018 06:38:30 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

कषायों की उपशांति तभी हो सकती है, जब जीवन में उन कषायों के प्रति भय पैदा हो।

spe

धर्म की प्राप्ति के लिए सद्गुण आवश्यक

मैसूरु. महावीन भवन में जैनाचार्य विजय रत्नसेन सूरीश्वर ने धर्मसभा में कहा कि जीवन में सधर्म की प्राप्ति के लिए सौम्य प्रकृति एक अनिवार्य सद्गुण है।

उन्होंने कहा कि क्रोधादि कषायों के उपशमन बिना प्रकृति (स्वभाव) में सौम्यता आना संभव नहीं है। कषायों की उपशांति तभी हो सकती है, जब जीवन में उन कषायों के प्रति भय पैदा हो।

आवारा कुत्तों से ग्रामीण परेशान

स्थानीय निवासी विराणा गौड़ा ने बताया कि शादी मंडप व मीट शॉप का कचरा डालने से कुत्तों की संख्या बढ़ गई है

मंड्या. हलगूर गांव में ग्रामीण इन दिनों आवारा कुत्तों से परेशान हैं। कई बार आवारा कुत्तों के अचानक भूंकने और दौडऩे से दोपहिया वाहनचालक अनियंत्रित होकर हादसे के शिकार हो चुके हैं।
स्थानीय निवासी विराणा गौड़ा ने बताया कि शादी मंडप व मीट शॉप का कचरा डालने से कुत्तों की संख्या बढ़ गई है। इनके आतंक से लोग परेशान है। ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी को शिकायत करने पर भी समस्या का हल नहीं निकला है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो