खरगे ने कहा, भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन जरूरी
बेंगलूरु. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को होनेवाले मतदान में पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी कर्नाटक मतदान करेंगे। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अध्यक्ष बनने पर वे पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे। उन्होंने राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत की संभावना भी जताई। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है। पेट्रोल-डीजल सहित आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ गए हैं। देश में बेरोजगार बढ़ रही है। रुपए की कीमत घट रही है। ऐसे में जरूरी है कि लोग सडक़ पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करें।