पन्यास प्रवर भक्तिरत्न पाश्र्वलब्धि धाम पहुंचे
बेंगलूरु. वासूपूज्य स्वामी जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ अक्कीपेट में चातुर्मास के लिए आ रहे पन्यास प्रवर भक्तिरत्न का आज पाश्र्वलब्धि धाम में प्रवेश हुआ। इस अवसर पर पन्यास प्रवर भक्तिरत्न ने कहा कि जिस तरह संघ एवं नगर में गुरु जनों का प्रवेश होता है उसी प्रकार जीवन में धर्म का प्रवेश भी कराना चाहिए और ऐसी ही धर्म आराधना के उत्कृष्ट अवसर को चातुर्मास कहा जाता है। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष उत्तमकरण एवं सचिव कांतिलाल सहित सेवा मण्डल के सदस्य भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बालिका मण्डल ने सलामी दी एवं शासन ध्वज फहराया।
बेंगलूरु. वासूपूज्य स्वामी जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ अक्कीपेट में चातुर्मास के लिए आ रहे पन्यास प्रवर भक्तिरत्न का आज पाश्र्वलब्धि धाम में प्रवेश हुआ। इस अवसर पर पन्यास प्रवर भक्तिरत्न ने कहा कि जिस तरह संघ एवं नगर में गुरु जनों का प्रवेश होता है उसी प्रकार जीवन में धर्म का प्रवेश भी कराना चाहिए और ऐसी ही धर्म आराधना के उत्कृष्ट अवसर को चातुर्मास कहा जाता है। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष उत्तमकरण एवं सचिव कांतिलाल सहित सेवा मण्डल के सदस्य भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बालिका मण्डल ने सलामी दी एवं शासन ध्वज फहराया।
