script

हमें अपनी भाषा पर गर्व होना चाहिए

locationबैंगलोरPublished: Sep 16, 2018 06:53:39 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

हिंदी दिवस, स्वतंत्रता दिवस की तरह हमारा एक राष्ट्रीय दिवस है

hindi divas

हमें अपनी भाषा पर गर्व होना चाहिए

बेंगलूरु. इलाहाबाद बैंक के मंडल कार्यालय में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मंडल प्रमुख एवं सहायक महाप्रबंधक एम. अरुमुगम ने की। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए अरुमुगम ने कहा कि हिंदी दिवस, स्वतंत्रता दिवस की तरह हमारा एक राष्ट्रीय दिवस है। दरअसल यह भारतीय भाषा दिवस है। हमें अपनी भाषा पर गर्व होना चाहिए।
मुख्य प्रबंधक बी. कुमारन, पी.के.राउत और शिवकुमारन ने भी राजभाषा के महत्व पर अपने विचार रखे। गृह मंत्री के संदेश का पाठ सोनल गोस्वामी, वित्त मंत्री के संदेश का पाठ किरण फूलेकर और बैंक की प्रबंध निदेशक के संदेश का पाठ शुचि सिंह ने किया। बैंक द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मंडल प्रमुख ने पुरस्कार प्रदान किया। संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) एम.एच. रहमान ने किया। संपत राजू ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

विश्व की भाषा बनती जा रही है हिंदी : राव
आंध्रा बैंक में हिंदी पखवाड़े का उद्घाटन
बेंगलूरु. आन्ध्रा बैंक आंचलिक कार्यालय व सर्किल कार्यालय बेंगलूरु में शुक्रवार को संयुक्त रूप से हिंदी दिवस का आयोजन व हिंदी पखवाड़े का उद्घाटन सर्किल उप-महाप्रबंधक सी संदानंद राव व आंचलिक प्रबंधक एन. श्रीनिवास राव द्वारा बैंक संस्थापक डा. भोगूराज पट्टभि सीतारमैया के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जलवन करके किया गया। संदानंद राव ने कहा कि हिंदी भाषा तेजी से विश्व की भाषा बनती जा रही है। सभी बहुउद्देशीय कम्पनियों ने अपने उत्पादों के प्रचार प्रसार के लिए विज्ञापन हिंदी भाषा मे देने शुरू कर दिए हैं। इसलिए हमें अपने दैनिक कामकाज में हिन्दी का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए।
श्रीनिवास राव ने कहा कि हमारा व्यवसाय तभी आगे बढ़ेगा, जब हम अपनी विभिन्न योजनाएं अपने ग्राहकों तक हिंदी व क्षेत्रीय भाषाओं में पहुंचाएंगे। राजभाषा अधिकारी कमल कुमार ने हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित की जाने विभिन्न प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी दी व सभी सदस्यों से सभी प्रतियोगिताओं में अधिकतम सहभागिता करने की अपील की। सहायक महाप्रबंधक अनीत तोमस सखरिया, आंचलिक कार्यालय , सी. फणीइंद्रनाथ मुख्य प्रबंधक, टी.एन. मूर्ति वरिष्ठ प्रबंधक व सर्किल कार्यालय व आंचलिक कार्यालय के साथ साथ विभिन्न शाखाओं के स्टाफ उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो