अपने संस्कारों को पुष्ट करना चहिए-मुनि अर्हतकुमार
मंत्र दीक्षा-वीतराग कार्यशाला का आयोजन
बैंगलोर
Updated: July 18, 2022 09:50:05 am
बेंगलूरु. मुनि अर्हतकुमार आदि ठाणा-3 के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद बेंगलूरु, तेरापंथ युवक परिषद हनुमंतनगर व राजाजीनगर की ओर से वीतराग कार्यशाला व मंत्र दीक्षा का आयोजन किया गया तेरापंथ सभा भवन गांधीनगर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं के मंगलाचरण से हुआ। क्षेत्रिय ज्ञानशालाओं के बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। नीता गादिया ने अपने विचार रखे। मुनि जयदीपकुमार ने गीत प्रस्तुत किया। मुनि भरतकुमार ने नमस्कार महामंत्र की महिमा बताई और नमस्कार महामंत्र का जप कैसे करना चहिए यह बताया। मुनि अर्हतकुमार ने मंत्र दीक्षा के महत्व को कथा द्वारा विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हमें वीतराग की दिशा में आगे बढऩा चहिए। ज्ञानशालाओं के विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि हमें अपने संस्कारों को पुष्ट करना चहिए और मंत्र दीक्षा के संकल्प दिलाए। कायक्रम में लगभग 335 बच्चों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के शाखा प्रभारी तेजराज चोपड़ा, अभातेयुप के नेत्रदान प्रभारी नवनीत मूथा, सभा के अध्यक्ष कमल दुग्गड़, सभा के मंत्री गौतम मांडोत, संगठन मंत्री धर्मेश कोठारी, हनुमंतनगर सभा अध्यक्ष तेजमल सिंघवी, मंत्री हरकचंद ओस्तवाल, गांधीनगर महिला मंडल की अध्यक्ष स्वर्णमाला पोखरणा, हनुमंतनगर महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष व ज्ञानशाला प्रशिक्षिका मंजू दक, टीपीएफ अध्यक्ष लक्ष्मीपत मालू, तेयुप बेंगलूरु अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा व कैबिनेट टीम, तेयुप राजाजीनगर के अध्यक्ष अरविंद गन्ना व टीम, तेयुप हनुमंतनगर के अध्यक्ष महावीर चावत, उपाध्यक्ष महावीर कटारिया, ललित बाफना, मंत्री कमलेश झाबक, सहमंत्री संदीप बाबेल, देवेन्द्र आंचलिया, कोषाध्यक्ष स्वरूप चोपड़ा व टीम, ज्ञानशाला के आंचलिक संयोजक माणकचंद संचेती, ज्ञानशाला क्षेत्रिय प्रभारी नीता गादिया उपस्थित थे। कार्यक्रम की प्रायोजक मंगलीदेवी दुधेडिय़ा रहीं। तेयुप बेंगलूरु के कार्यकर्ताओं की अच्छी उपस्थिति रहीं। संचालन मंत्री विकास बाबेल ने किया। आभार संयोजक दीपक सुराणा ने जताया।

अपने संस्कारों को पुष्ट करना चहिए-मुनि अर्हतकुमार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
