script

जद-एस नेता बोले-चोला बदलने वाले अयोग्य विधायकों को सिखाएंगे सबक

locationबैंगलोरPublished: Nov 16, 2019 10:03:36 pm

Submitted by:

Rajeev Mishra

दुश्मन नंबर वन वहीं पूर्व विधायक हैं जिन्होंने अपना चोला बदला

जद-एस नेता बोले-चोला बदलने वाले अयोग्य विधायकों को सिखाएंगे सबक

जद-एस नेता बोले-चोला बदलने वाले अयोग्य विधायकों को सिखाएंगे सबक

बेंगलूरु. पाला बदल भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेस-जद-एस विधायकों को मंत्री बनाए जाने के बयान पर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। जहां कांग्रेस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है वहीं जद-एस ने कहा है कि यह ऑपरेशन कमल के दावे की पुष्टि है। पत्रिका से बात करते हुए जद-एस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और शिवाजीनगर से पार्टी के उम्मीदवार तनवीर अहमद ने कहा कि इस उपचुनाव में हमारा दुश्मन नंबर वन वहीं पूर्व विधायक हैं जिन्होंने अपना चोला बदला है। उनको हराना पार्टी का मूल उद्देश्य है। इन्होंने ऑपरेशन कमल को साबित किया है। उन्होंने कहा कि वे पहली बार चुनावी राजनीति में आए हैं और शिवाजीनगर में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे। जिस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राज्य का विधानससौधा आता है वहां विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ। यहां मुस्लिम समुदाय के सिर्फ 5 फीसदी बच्चे 10 वीं की परीक्षा पास कर रहे हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस पर हमला बोलते हुए तनवीर ने कहा कि आइएमए घोटाले में रोशन बेग का नाम आ रहा है लेकिन उनका आरोप है कि पूरी कांग्रेस इसमें शामिल है।

ट्रेंडिंग वीडियो