scriptWeather Update: राज्य में गर्मी व लू के थपेड़ों से राहत के लिए करना होगा इंतजार | Weather Update: We will have to wait for relief from heat and heat waves in the state | Patrika News
बैंगलोर

Weather Update: राज्य में गर्मी व लू के थपेड़ों से राहत के लिए करना होगा इंतजार

बेंगलूरु में शनिवार को 38 डिग्री तक पहुंचा पारा
30 अप्रेल तक जारी रहेगा गर्मी का दौर

बैंगलोरApr 27, 2024 / 09:28 pm

Santosh kumar Pandey

Weather Update
बेंगलूरु. राज्य में भीषण गर्मी व लू के थपेड़ों से राहत की उम्मीद लगाए लोगों को अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार कर्नाटक में अभी कुछ दिनों तक लू की स्थिति जारी रहेगी। जहां तक बेंगलूरु का सवाल है, शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं मंड्या में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार 30 अप्रेल के बाद गार्डन सिटी के लोगों को तेज धूप, भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार रायचूर, यादगीर, कलबुर्गी, विजयपुरा, बागलकोट, कोप्पल, बल्लारी, बीदर, विजयनगर, गदग, ​​दावणगेरे, चित्रदुर्ग, तुमकुर, चिक्कबल्लापुर, कोलार, हावेरी, मैसूरु व मंड्या जिले में तेज धूप और भीषण गर्मी का दौर 30 अप्रेल तक जारी रहेगा।
कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) ने कहा कि उत्तरी कर्नाटक के रायचूर जिले में औसत अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। राज्य के कई हिस्सों में तेज धूप व लू के थपेड़े महसूस किए जा रहे हैं। शनिवार को राज्य के 83 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में अधिकतम तापमान 36 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। रायचूर, कलबुर्गी, विजयपुरा, बीदर, कोप्पल, बागलकोट, यादगीर और बल्लारी जिलों के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
30 अप्रेल के बाद मिलेगी राहत

जहां तक बेंगलूरु का सवाल है, यहां सुबह में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अगले 48 घंटों के लिए शाम या रात में आसमान मुख्य रूप से साफ रहने की भविष्यवाणी की गई है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 38 डिग्री सेल्सियस और 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

30 अप्रेल के बाद राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।

आईएमडी ने कहा कि बेंगलूरु शहरी, विजयपुरा, हासन, चित्रदुर्ग, रायचूर, बेलगावी, बल्लारी, दावणगेरे, शिवमोग्गा, तुमकुरु, बीदर, कलबुर्गी, यादगीर, चिकमगलूरु, चामराजनगर, रामनगर और मंड्या जिलों में 30 अप्रेल से 3 मई के बीच हल्की बारिश हो सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो