scriptLockdown : न पंडित, न शहनाई, बस हो गई शादी | wedding without priest during lockdown | Patrika News

Lockdown : न पंडित, न शहनाई, बस हो गई शादी

locationबैंगलोरPublished: Mar 31, 2020 11:12:53 pm

Submitted by:

Sanjay Kumar Kareer

वर-वधु ने सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए एक दूसरे को दूर से वरमाला पहना कर अभिभावकों से आशीर्वाद लिया।

न पंडित, न शहनाई, बस हो गई शादी

न पंडित, न शहनाई, बस हो गई शादी

मेंगलूरु. हिंदी फिल्म के बेहद पुराने और मशहूर गाने तेरी मेरी शादी, सीधी साधी, पंडित न शहनाई रे को पूरी तरह से साकार करते हुए जिले के करीमंजेश्वर गांव में लॉकडाउन के कारण एक परिवार ने मंगलवार को विवाह की रस्में महज 5 मिनट में पूरी कर ली।
निर्धारित मुहूर्त पर करीमंजेश्वर गांव की निवासी नागलक्ष्मी तथा बिजूर गांव के निवासी दिनेश का महालिंगेश्वर मंदिर में विवाह संपन्न हुआ।

इस अनूठे विवाह समारोह में वधू-वर तथा उनके अभिभावकों को छोड़ कर कोई रिश्तेदार शामिल नहीं था। पहले यह विवाह एक कल्याण मंडप में होना था लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए वधू-वरों के परिवार ने बुजुर्गों की सलाह से निर्धारित मुहुर्त पर बिजूर महालिंगेश्वर मंदिर में सादगी से विवाह समारोह का आयोजन किया।
वर-वधु ने सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए एक दूसरे को दूर से वरमाला पहना कर अभिभावकों से आशीर्वाद लिया। शादी की सभी रस्में महज पांच मिनट में पूरी हो गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो