तपन के तबादले पर उठे सवालों की तपन से क्यों सहमी मोदी सरकार
अब अहमदबाद में ही रहेंगे वरिष्ठ वैज्ञानिक तपन मिश्रा
बतौर वरिष्ठ सलाहकार देंगे सेवाएं
तीन दिन पहले हुआ था बेंगलूरु स्थानांतरण

बेंगलूरु. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के शीर्ष विज्ञानी और अहमदाबाद स्थित इसरो अनुप्रयोग केंद्र (एसएसी) के पूर्व निदेशक तपन मिश्रा का बेंगलूरु तबादला फिलहाल रोक दिया गया है। वे अहमदाबाद स्थित इसरो अनुप्रयोग केंद्र से ही अपनी सेवाएं देंगे। हालांकि, उनके पद में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वे इसरो के वरिष्ठ सलाहकार पद पर बने रहेंगे।
इसरो के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक अहमदाबाद स्थित इसरो अनुप्रयोग केंद्र में ही तपन मिश्रा को उचित सुविधाएं और लॉगिस्टिक द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे पहले मिश्रा का तबादला 20 ुजलाई को बेंगलूरु स्थित इसरो मुख्यालय में किया गया था। कहा जा रहा था कि उनकी नियुक्ति इसरो अध्यक्ष के. शिवन के वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर की गई है लेकिन इसरो अध्यक्ष की ओर से जारी नए आदेश में उनका पद 'वरिष्ठ सलाहकार, इसरोÓ बताया गया है। एसएसी के निदेशक पद पर डीके दास की नियुक्ति हुई है।
अचानक तबादले पर उठे थे सवाल
गौरतलब है कि, तपन मिश्रा के अचानक तबादले पर कई सवाल उठाए जा रहे थे। अंतरिक्ष विभाग के वरिष्ठ शीर्ष वैज्ञानिक तपन मिश्रा ने वर्ष 1984 में बतौर डिजिटल हार्डवेयर इंजीनियर अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। सी-बैंड सिंथेटिक अपर्चर राडार विकसित करने में उनकी अहम भूमिका रही है। पिछले कई वर्षों से वे उपग्रहों के लिए अहम तकनीक विकासित करने में अतुलनीय योगदान दे रहे थे। माइक्रोवेव रिमोट सेंसिंग पे-लोड के लिए सिस्टम डिजाइन, प्लानिंग और विकास उनके जिम्मे था।
वे उस टीम का नेतृत्व कर रहे थे जो भविष्य के रिमोट सेंसिंग उपग्रह का विकास कर रही है। अत्याधुनिक रिमोट सेंसिंग प्रणाली, विभिन्न प्रकार के उन्नत राडार, मिलीमीटर वेव साउंडर और उन्नत स्कैटेरोमीटर का विकास उनके नेतृत्व में हो रहा था। पूर्व में वो बेंगलूरु स्थित इनोवेशन प्रबंधन कार्यालय का प्रमुख रह चुके हैं। मिश्रा निगरानी उपग्रहों के उपकरणों के फैब्रिकेशन और पे-लोड विकास में निर्णायक भूमिका निभा रहे थे। कहा जा रहा है कि मिश्रा इसरो द्वारा उपग्रहों के निर्माण में निजी क्षेत्र को बढ़ावा दिए जाने के विरोध में थे जिसके कारण उनका तबादला किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज