मानव विजय केजरीवाल और मयंक Kejriwal जुड़वां भाई हैं। दोनों ने अलग-अलग कॉलेज से PU की पढ़ाई की और दोनों के सपने भी अलग हैं।
जयनगर स्थित जैन पीयू कॉलेज के विद्यार्थी मानव ने 600 में से 596 अंक लाकर कॉमर्स संकाय में टॉप किया जबकि कुमारन पीयू कॉलेज में विज्ञान के छात्र मयंक का स्कोर 586 रहा।
मानव के अनुसार कॉलेज, विषय और पढ़ाई का कमरा एक नहीं होने के बावजूद दोनों ने मिलकर तैयारी की और एक-दूसरे को प्रोत्साहित किया। जोर-जोर से पढऩे की आदत के कारण दोनों का कमरा अलग रहा। तैयारी के दौरान दोनों एक-दूसरे से विषय आधारित सवाल पूछकर तैयारी की समीक्षा करते थे। मानव आगे बी.कॉम (ऑनर्स) करना चाहते हैं और वित्तीय जोखिम प्रबंधक कोर्स की भी तैयारी कर रहे हैं।
परीक्षा की तैयारियों पर मानव ने कहा कि वे खुद नोट्स बनाते थे। रट्टा मारने के बजाय हर विषय का गहराई से अध्ययन कर समझते थे। अपने उत्तरों को संक्षिप्त और स्पष्ट तरीके से प्रस्तुत किया।
मयंक ने बताया कि उन्हें खेलकूद काफी पसंद है। वे स्कूल में वॉलीबॉल और क्रिकेट टीम के उप कप्तान रहे। पीयू में विज्ञान विषय लेने के बाद इतनी गंभीरता से पढ़ाई की कि अन्य गतिविधियों के लिए समय नहीं बचा। वे ज्यादातर शिक्षकों द्वारा दिए गए नोट्स पर निर्भर रहे। इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग करना चाहते हैं।