फिर इन फलों को अनेकाद और अट्टुरु रिजर्व वन क्षेत्रों भेजा गया। कुशलनगर रेंज वन अधिकारी शिवराम ने बताया कि हाथी अक्सर कटहल की तलाश में निजी क्षेत्रों में चले जाते हैं, फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। कुछ संपत्ति मालिकों के सामने कटहल की दावत का प्रस्ताव रखा गया तो वे मान गए। हाथी मार्ग पर वन क्षेत्र में कटहल परोसे गए।
शिवराम ने कहा कि धन की कमी के कारण इसे नियमित रूप से नहीं किया जा सकता है। यह पहल केवल पर्यावरण दिवस पर की गई थी। प्रकृति का उपहार अनमोल: देशपांडे बेंगलूरु. एसआरएन आदर्श कॉलेज में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय विद्या भवन के गांधी सेंटर फॉर साइंस एंड ह्यूमन वैल्यू के सहयोग से वैज्ञानिक स्वभाव और गांधीवादी मूल्य विषय पर बेंगलूरु शहरी और ग्रामीण कॉलेजों के लिए इंटर कॉलेज निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर पुरस्कार वितरण किया।
मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस व अध्यक्ष गांधी केन्द्र चिरंजीव सिंह ने आदर्श कॉलेज को बधाई संदेश भेजा। विशिष्ट अतिथि गांधी केन्द्र की निदेशक डॉ. मीना देशपांडे ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रकृति हमें जो उपहार और आशीर्वाद देती है वह अनमोल है और आइए हम अपनी प्रकृति मां का सम्मान करें और बेहतर भविष्य और सभी के जीवन के लिए उन्हें संरक्षित करें।
निबंध प्रतियोगिता के मूल्यांकनकर्ताओं में से एक डॉ. श्रीधर मूर्ति ने किसी भी सामग्री को लिखने में कुछ बुनियादी नियम के बारे में जानकारी दी। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. शकुंतला सैमुएलसन और अध्यक्ष पदमराज मेहता ने की। सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी।