पुलिस उपनिरीक्षकों की भर्ती में घोटाले के आरोपों पर मंत्री ने कहा कि वह त्वरित कार्रवाई के लिए गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र की सराहना करते हैं। गृह मंत्री ने आरोपों की जांच शुरू करवाई और गिरफ्तारी की गई। सीआइडी ने कांग्रेस विधायक प्रियांक खरगे को कथित घोटाले की जानकारी साझा करने के लिए नोटिस जारी किया, न कि एक आरोपी के रूप में। यह प्रासंगिक दस्तावेज एकत्र करने का एक प्रयास था। अस्पष्ट आरोप लगाने के बजाय विधायक को अपने पास मौजूद जानकारी को साझा करना चाहिए था।
पूर्व मंत्री एच.डी. रेवण्णा की टिप्पणी से जुड़े एक सवाल पर मंत्री ने कहा कि रेवण्णा नहीं जानते कि शिक्षा क्या है। उनके लिए कुछ भवनों का निर्माण करना ही शिक्षा है। उन्हें मुझ पर टिप्पणी करने का न तो नैतिक अधिकार है और न ही योग्यता। वह नहीं जानते कि हमने शिक्षा प्रणाली में क्या बदलाव लाए हैं।
28000 से ज्यादा परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
बेंगलूरु. द्वितीय पीयू (12वीं) की परीक्षा के तीसरे दिन सोमवार को अर्थशास्त्र विषय का पर्चा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 3,65,839 परीक्षार्थियों में से 28,122 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इनमें सर्वाधिक 20,147 नियमित विद्यार्थी हैं। 5,956 परीक्षार्थी निजी और 2019 परीक्षार्थी दोबारा परीक्षा देने वाले हैं। परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को 11 हजार से ज्यादा जबकि दूसरे दिन शुक्रवार को 8,125 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी थी।