scriptशीतकालीन अधिवेशन में होगा विप सभापति और उपसभापति का चयन | Winter session will be in the selection of Vice President and Deputy C | Patrika News

शीतकालीन अधिवेशन में होगा विप सभापति और उपसभापति का चयन

locationबैंगलोरPublished: Nov 10, 2018 05:30:41 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

परिषद में कांग्रेस सदस्यों की संख्या 39 होने के कारण कांग्रेस को सभापति तथा जद (एस) को उपसभापति पद मिलने की संभावना है।

vidhansaudha

शीतकालीन अधिवेशन में होगा विप सभापति और उपसभापति का चयन

बेंगलूरु. बेलगावी सुवर्णसौधा में अगले माह प्रस्तावित विधानमंडल के शीत सत्र में विधान परिषद के सभापति तथा उपसभापति का चयन किया जाएगा।

परिषद में कांग्रेस सदस्यों की संख्या 39 होने के कारण कांग्रेस को सभापति तथा जद (एस) को उपसभापति पद मिलने की संभावना है।
विधान परिषद में दोनों दलों के सदस्यों की संख्या देखते हुए इन पदों पर गठबंधन सरकार के प्रत्याशियों की जीत निश्चित है। सभापति डीएच शंकरमूर्ति तथा उपसभापति मरितिब्बे गौड़ा के निवृत्त होने के बाद से दोनों पद रिक्त हैं।
परिषद के सबसे वरिष्ठ सदस्य बसवराज होरट्टी को कार्यवाहक सभापति नियुक्त किया गया है।

अब होरट्टी को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावना है। यदि ऐसा नहीं होता है तो उन्हें सभापति और कांग्रेस के के.सी.कोंडय्या को उपसभापति बनाए जाने की संभावना है।
अगर सभापति पद के लिए चुनाव की स्थिति बनी तो कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य एस.आर.पाटिल इस पद के प्रमुख दावेदार होंगे।

अगर कांग्रेस को सभापति पद दिया जाता है तो उपसभापति पद के लिए जद (एस) के के.टी. श्रीकंठे गौड़ा तथा तोपल्ली चौडरेड्डी दावेदार होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो