scriptशाही परिवार की चित्रकारी देख खुश हुए यदुवीर | Yaduvir was happy to see the painting of the royal family | Patrika News

शाही परिवार की चित्रकारी देख खुश हुए यदुवीर

locationबैंगलोरPublished: Nov 19, 2019 07:13:37 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

केएसआरटीसी में कन्नड़ा राज्योत्सव का शुभारंभ

शाही परिवार की चित्रकारी देख खुश हुए यदुवीर

शाही परिवार की चित्रकारी देख खुश हुए यदुवीर

बेंगलूरु. मैसूरु के शाही परिवार के युवराज यदुवीर कृष्णदत्ता चामराज वाडियार ने मंगलवार को बेंगलूरु केन्द्रीय संभाग के डिपो नम्बर दो में जय चामराजेन्द्र वाडियार जन्म शताब्दी और कन्नड़ा राज्योत्सव समारोह का शुभारंभ किया। यह समारोह कर्नाटक राज्य सडक़ परिवहन निगम (केएसआरटीसी), कर्नाटक क्रिया समिति की ओर से आयेाजित किया गया था। इस अवसर पर केएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक शिवयोगी कलासद ने समारोह की अध्यक्षता की। यदुवीर ने पौधा लगा कर समारोह की शुरुआत की। इस अवसर पर नेत्रदान के लिए पंजीयन भी किया गया। यदुवीर ने अम्बारी ड्रीम क्लास बस पर शाही परिवार की चित्रकारी देख निगम प्रशंसा की। उन्होंने बस के अन्दर जाकर व बाहर से अवलोकन भी किया। कार्यक्रम में निदेशक कविता एस. मनिक्केरी के साथ बेंगलूरु विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. बी.के.रवि, कर्नाटक राज्य विज्ञान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. हुलिकन नटराज, इब्राहिम सुतार, चैनगौड़ा, केंद्रीय समिति के अध्यक्ष डॉ. एम. सिदप्पा नागेला सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो