scriptYeddyurappa will not contest the assembly elections | पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव | Patrika News

पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

locationबैंगलोरPublished: Jan 31, 2023 11:42:28 pm

Submitted by:

Sanjay Kumar Kareer

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा : सक्रिय चुनावी राजनीति में अब शामिल नहीं होंगे लेकिन पार्टी के लिए काम करते रहेंगे, केंद्र की राजनीति में रुचि नहीं

yeddiyurappa
,
बेंगलूरु. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येडियूरप्पा ने कहा कि वे अब चुनाव की राजनीति नहीं करेंगे लेकिन राज्य में भाजपा की सत्ता में वापसी चाहते हैं। उनके चुनाव नहीं लडऩे का यह मतलब नहीं निकाला जाए कि वे राजनीति से संन्यास ले रहे हैं।
येडियूरप्पा ने कहा कि वे केंद्रीय राजनीति में रहने के इच्छुक भी नहीं हैं, लेकिन राज्य में भाजपा की सत्ता वापसी चाहते हैं। वे सक्रिय चुनावी राजनीति से हट रहे हैं पर राजनीति में बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय राजनीति के बजाय वे भाजपा को सत्ता में वापस लाने के लिए राज्य का दौरा करेंगे।
शक्तिशाली लिंगायत नेता येडियूरप्पा ने कहा, मैं अब 80 साल का हो गया हूं, इसलिए मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं राजनीति से संन्यास ले रहा हूं। मैं राज्य भर में यात्रा करूंगा और भाजपा को सत्ता में वापस लाने के लिए भरसक प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत सुनिश्चित करना भी है।
येडियूरप्पा ने पिछले साल जुलाई में ही चुनावी राजनीति से संन्यास लेने का संकेत दे दिया था। तब उन्होंने कहा था कि वे राज्य में अगले विधानसभा चुनाव में शिकारीपुरा विधानसभा सीट अपने छोटे पुत्र बीवाई विजयेंद्र के लिए छोड़ देंगे। विजयेंद्र को येडियूरप्पा के राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है। येडियूरप्पा ने 26 जुलाई 2021 को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
येडियूरप्पा ने कहा कि केंद्रीय राजनीति में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। यहां तक कि पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी ने भी उन्हें केंद्र में आमंत्रित किया था, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने हर संभव सम्मान दिया है और वे पार्टी हित में काम करने का प्रयास करते रहेंगे।
पार्टी में कई प्रमुख उम्मीदवारों के कारण टिकट वितरण को लेकर भाजपा की खराब हालत पर येडियूरप्पा ने कहा कि केवल जीतने योग्य उम्मीदवार ही चुनाव में उतारे जाएंगे। उन्होंने कहा कि दो दौर के सर्वेक्षण के बाद टिकट बांटे जाएंगे और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा 140 सीटें जीतेगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.