बैंगलोर

योग के जरिए स्वयं को फिट रखें युवा: सुराणा

व्यक्तित्व विकास कार्यशाला

बैंगलोरMar 31, 2024 / 10:14 pm

Santosh kumar Pandey

बेंगलूरु. तेरापंथ युवक परिषद, टी दासरहल्ली की ओर से बेंगलूरु स्तरीय व्यक्तित्व विकास कार्यशाला ‘उड़ान सपनों की ‘का आयोजन अभातेयुप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन मांडोत की अध्यक्षता में स्थानीय तेरापंथ सभा भवन में किया गया। विजयगीत का संगान संस्थापक अध्यक्ष कन्हैयालाल गांधी एवं अनिल गादिया ने किया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन अभातेयुप पूर्व अध्यक्ष विमल कटारिया ने किया।
तेयुप अध्यक्ष देवीलाल गांधी ने स्वागत किया। मुख्य वक्ता अमित सुराणा ने एक बच्चे की कहानी के माध्यम से जीवन को जीने का तरीका सिखाया और फिट युवा हिट युवा पर जोर देते हुए ज्यादा से ज्यादा दौड़,कसरत, योग करके फिट रखने की प्रेरणा दी। पवन मांडोत ने युवाओं को फिट रहने का संदेश दिया और टी दासरहल्ली में एक डायग्नोस्टिक सेंटर खोलने पर जोर दिया।इस अवसर पर संभाग प्रमुख अमित दक, सभा अध्यक्ष लोकेश बोहरा, महिला मंडल अध्यक्ष नेहा चावत ने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला के प्रायोजक लादूलाल रमेशकुमार बाबेल परिवार का सहयोग रहा। इस अवसर पर तेयुप परामर्शक लादूलाल बाबेल, प्रकाश गांधी, भगवतीलाल मांडोत, प्रवीण बोहरा, सामायिक के राष्ट्रीय प्रभारी राकेश दक, जैन संस्कार विधि के राष्ट्रीय सह प्रभारी विकास बांठिया, प्रदीप चोपडा सहित अन्य उपस्थित रहे। संचालन कार्यशाला संयोजक कन्हैयालाल गांधी ने किया। आभार ज्ञापन मंत्री दिलीप पितलिया ने किया।

Hindi News / Bangalore / योग के जरिए स्वयं को फिट रखें युवा: सुराणा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.