scriptवक्फ के नोटिस से किसी को घबराने की जरूरत नहीं-मोहन | zhttps://www.patrika.com/news-bulletin/bmtc-bus-driver-attacked-again-19140924 | Patrika News
बैंगलोर

वक्फ के नोटिस से किसी को घबराने की जरूरत नहीं-मोहन

बेंगलूरु मध्य के सांसद पीसी मोहन ने कहा कि किसी भी व्यापारी व काश्तकार को चिंता करने की जरूरत नहीं है। वे स्वयं और भारतीय जनता पार्टी व्यापारियों, काश्तकारों व आमजन के साथ है। उन्होंने यह बात बेंगलूरु के गांधीनगर व चिकपेट में कुछ व्यापारियों को मिले वक्फ के मालिकाना ह के नोटिस के बाद कही।

बैंगलोरNov 11, 2024 / 07:31 pm

Yogesh Sharma

भाजपा व वे स्वयं आमजन के साथ हैं

बेंंगलूरु. बेंगलूरु मध्य के सांसद पीसी मोहन ने कहा कि किसी भी व्यापारी व काश्तकार को चिंता करने की जरूरत नहीं है। वे स्वयं और भारतीय जनता पार्टी व्यापारियों, काश्तकारों व आमजन के साथ है। उन्होंने यह बात बेंगलूरु के गांधीनगर व चिकपेट में कुछ व्यापारियों को मिले वक्फ के मालिकाना ह के नोटिस के बाद कही। पी.सी.मोहन ने सोमवार को ‘पत्रिका’ को बताया कि राज्य सरकार बहुसंख्यक को छोडक़र अल्पसंख्यक के साथ लग गई है। उन्होंने कहा कि बेंगलूरु सिटी की सम्पत्तियों में भी कांग्रेस शामिल हो रही है। किसान परिवारों की ५० से ६० साल पुरानी भूमि पर भी वक्फ बोर्ड अपना मालिकाना हक जता रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा वक्फ संशोधन बिल के लिए गठित जेपीसी की रिपोर्ट से पूर्व आनन फानन में ऐसा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जेपीसी अगले शीतकालीन सत्र में वक्फ को लेकर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाली है।
पीसी मोहन ने कहा कि किसी को भी वक्फ के नोटिस से घबराने की जरूरत नहीं है। न्याय सबको मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैं व केन्द्र सरकार किसानों और व्यापारियों के साथ है।

Hindi News / Bangalore / वक्फ के नोटिस से किसी को घबराने की जरूरत नहीं-मोहन

ट्रेंडिंग वीडियो