scriptजीतो ग्रोथ समिट में होगा उड़ान का आरंभ, तैयारियां जारी | Zito Growth Summit will be at the start of the flight, preparations re | Patrika News
बैंगलोर

जीतो ग्रोथ समिट में होगा उड़ान का आरंभ, तैयारियां जारी

आयोजन को सफल बनाने के लिए दानदाताओं ने बढ़चढ़कर सहयोग प्रदान किया है

बैंगलोरMay 10, 2018 / 08:03 pm

Ram Naresh Gautam

jto
बेंगलूरु. जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (जीतो) की ओर से 25 से 27 मई तक होने वाले ‘जीतो ग्रोथ समिटÓ की तैयारियां जोरों पर हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए दानदाताओं ने बढ़चढ़कर सहयोग प्रदान किया है। जीतो बेंगलूरु के संयोजक पारस भंडारी ने बताया कि संगठन की महती योजना उड़ान के तहत गृह उद्योग के मार्फत 300 परिवारों की आर्थिक स्थिति सुधारने लिए राजेंद्र दांतेवाडिय़ा के नेतृत्व में समिट में कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। जीतो जी जोन के चेयरमैन राजेंद्र गांधी आयोजन के मुख्य सहयोगी हंै।

ये हैं कोर टीम के सदस्य
जीतो ट्रेड फेयर के चेयरमैन सुमन पिरगल ने बताया कि जीतो की प्रबंधन समिति के साथ सटीक समन्वय और समुचित संयोजन के तहत कार्य प्रगति पर है। कोर टीम में जयचंद बाफना, ज्ञान मकाणा, मदन सोनी, हेमराज मन्न,ू मुकेश पुनमिया, कमल पुनमिया, हिम्मत मांडोत, श्रीपाल जैन शामिल हैं। आयोजन के विशेष आकर्षण ट्रेड शो, जैन पवेलियन, जॉब मेला, लोन मेला, यूथ विंग कांफ्रेंस, महिला विंग काफ्रेंस व बी टू बी सेमिनार होंगे। आयोजन को जीतो युवा टीम, महिला विंग, जीतो अपैक्स के तेजराज गुलेच्छा, प्रकाश सिंघवी,जीतो बैंगलोर प्लस के संयोजक किरण गाला का सहयोग मिल रहा है।
कई शख्सियत के होंगे उद्बोधन
जीतो मीडिया संयोजक सज्जन राज मेहता ने बताया कि समिट में तीनों दिन कई गतिविधियां होंगीं। मुख्य वक्ता आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर , विख्यात अभिनेता अनुपम खेर , सोनू सूद, आध्यात्मिक चिंतक वल्लभ भंसाली, दिव्यापथ महात्रिया, मोटिवेशनल गुरु गौड़ गोपाल दास, अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर, मशहूर कवि कुमार विश्वास आदि होंगे। उद्याोग जगत से मानसी किर्लोस्कर, कुलीन लालभाई, अरुण जैन, नितिन कामत, डब्बावाला, डॉ. पवन अग्रवाल, लेखक राजीव तलरेजा के सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।
———

खेतीबाड़ी…
मंड्या. जिले के श्रीरंगपट्णा तहसील क्षेत्र में किसानों के खेत में बारिश के बाद इन दिनों काले तिल की फसल लहराती हुई नजर आ रही है। जिले के अरकेरे, तडग़ोड़ी, गरकहल्ली, मंड्याकोप्पल, हुणशगहल्ली आदि गांवों में किसान तिल की खेती करते हैं।

Home / Bangalore / जीतो ग्रोथ समिट में होगा उड़ान का आरंभ, तैयारियां जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो